rakesh jhnjhunwla

शेयर बाजार से ये लोग करते हैं जोरदार कमाई, जान लीजिए नाम

AT SVG latest 1

15 अगस्त 2023

share market 1 sixteen nine 9

हर कोई शेयर बाजार से पैसा बनाना चाहता है. पिछले कुछ साल में शेयर बाजार के प्रति रिटेल निवेशकों का झुकाव बढ़ा है. 

Share Market4

आज हम आपको कुछ ऐसी शख्सियत के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हर शेयर बाजार से करोड़ों कमाते हैं. 

rakesh jhunjhunwala

राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो संभालती हैं. 

राकेश झुनझुनवाला ने कई बड़ी कंपनियों निवेश किया था. रिपोर्ट के अनुसार, उनके पोर्टफोलियो वैल्यू 40 हजार करोड़ रुपये के आसपास थी.

राधाकिशन दमानी लाइमलाइट से दूर रहते हैं. लेकिन बड़े निवेशक के तौर पर गिने जाते हैं.  

राधाकिशन दमानी अपनी निवेश फर्म, ब्राइट स्टार इन्वेस्टमेंट्स के जरिए पोर्टफोलियो मैनजमेंट भी करते हैं. 

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, जून 2022 में राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो का नेटवर्थ 2.01 लाख करोड़ रुपये के आसपास था.

पुरुषों के वर्चस्व वाले भारतीय शेयर बाजार चेन्नई की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना करोड़ों रुपये की कमाई करती हैं.

क्रिसकैपिटल के को-फाउंडर आशीष धवन के पोर्टफोलियो की नेटवर्थ 2022 में 2,147 करोड़ रुपये थी. 

निमिष एस शाह निवेशक सलाहकार रहे हैं. 2022 में उनके पोर्टफोलियो में 1,991 करोड़ रुपये के शेयर थे.

मोहनीस पबराय इन्वेस्टमेंट फंड्स के फाउंडर और पार्टनर हैं. जून 2022 में उनका पोर्टफोलियो 1,414 करोड़ रुपये का था