24 Sep 2024
By: Business Team
अगर आप लोन की ईएमआई (Loan EMI) भर रहे हैं, या फिर नया लोन लेना चाहते हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए राहत भरी है.
दरअसल, अमेरिका में फेडरल रिजर्व (US Fed) द्वारा पॉलिसी रेट में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई थी.
वहीं अब विदेशी रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P) ने अनुमान जाहिर किया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भी अगली MPC बैठक में बड़ा फैसला ले सकता है.
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ब्याज दरों में कटौती (Repo Rate Cut) का ऐलान किया जा सकता है.
RBI MPC की अगली बैठक 7 से 9 अक्टूबर तक होने वाली है और इसमें ये बड़ा फैसला लिए जाने का अनुमान है.
रेटिंग एजेंसी ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि इस बार की बैठक में रेपो रेट घटाने को लेकर आम सहमति बन सकती है.
रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि हमें उम्मीद है कि आरबीआईअक्टूबर में ब्याज दर में कटौती कर सकता है और दो बार ऐसा फैसला हो सकता है.
गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने पिछली 9 बैठकों के दौरान रेपो रेट में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है और ये 6.5 फीसदी पर स्थिर है.
Rate Cut के साथ ही एसएंडपी ने कहा कि भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ जारी है और जीडीपी 6.8 फीसदी की अनुमानिक गति से आगे बढ़ेगी.