18 APR 2025
Himanshu Dwivedi
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कुछ बैंकों पर एक्शन लिया है, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक (PNB) भी शामिल है.
कुल तीन बैंकों पर आरबीआई ने भारी जुर्माना लगाया है, जिसमें कोटक महिंद्रा बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक हैं.
आरबीआई के नियमों को फॉलो नहीं करने की वजह केंद्रीय बैंक ने इन तीन बैंकों को दंडित किया है.
कोटक महिंद्रा बैंक को 'बैंक लोन वितरण के लिए लोन सिस्टम पर दिशानिर्देश' और अन्य वैधानिक प्रतिबंधों से संबंधित उल्लंघनों के लिए 61.4 लाख रुपये का सबसे अधिक जुर्माना लगया है.
IDFC फर्स्ट बैंक पर 'अपने ग्राहक को जानें (KYC)' विनियमों का पालन न करने के कारण 38.6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
वहीं पंजाब नेशनल बैंक पर RBI के 'बैंकों में ग्राहक सेवा' दिशानिर्देशों का पालन न करने के कारण 29.6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
ये दंड बैंकों द्वारा केंद्रीय बैंक द्वारा निर्धारित कुछ नियामक मानकों को पूरा करने में विफल रहने के कारण लगाया गया है.
आरबीआई ने स्पष्ट किया कि ये दंड इन बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी समझौते या लेनदेन की वैधता या वैधता पर सवाल नहीं उठाते हैं.
ये दंड आरबीआई की व्यापक विनियामक अनुपालन कार्रवाइयों का हिस्सा हैं, जिनका उद्देश्य वित्तीय क्षेत्र में निगरानी और अखंडता बनाए रखना है.
इस दंड का असर किसी भी तरह से कस्टमर्स पर नहीं पड़ेगा. बैंकों को ही इसका भुगतान करना होगा.