कल बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों पर दिखेगा एक्‍शन... RBI ने हटाया ये प्रतिबंध

8 May 2024

By Business Team

केंद्रीय बैंक ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर से एक प्रतिबंध हटा दिया है. यह खबर शेयर बाजार बंद होने के बाद आई है. 

ऐसे में गुरुवार को बाजार खुलते ही शेयरों में एक्‍शन देखने को मिल सकता है. आरबीआई ने कहा कि बैंक अब नए कस्‍टमर्स जोड़ सकता है. 

RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड मोबाइल ऐप पर नए ग्राहकों को जोड़ने पर लगा प्रतिबंध हटाया है. 

आरबीआई ने अक्‍टूबर 2023 में बैंक ऑफ बड़ौदा को तत्काल प्रभाव से BoB World App पर नए कस्‍टमर्स जोड़ने से रोक दिया था.

केंद्रीय बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35A के तहत अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए राज्‍य स्‍वामित्‍व वाले बैंक पर कार्रवाई किया था. 

आरबीआई ने कहा था कि इस मोबाइल एप्लिकेशन पर नए ग्राहकों को शामिल करने के तरीके में देखी गई कुछ खामियां हैं, जिस कारण प्रतिबंध लगाया गया. 

बैंक ऑफ इंडिया के शेयर बुधवार को 1.49% की तेजी के साथ 262.90 रुपये पर बंद हुए थे. एक साल में इस स्‍टॉक ने 47.82 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

छह महीने के दौरान इस स्‍टॉक में 36.22% की तेजी आई है और इस साल इसने अभी तक 12.47 फीसदी रिटर्न दिया है. 

बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों का 52 सप्‍ताह का सबसे उच्‍च स्‍तर 285.60 रुपये और 52 सप्‍ताह का सबसे निचला स्‍तर 172.80 रुपये है.

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह अवश्‍य लें.