RBI ने UPI को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब बदल गया ये नियम

05 Dec 2024

By Business Team

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यूपीआई लाइट को लेकर बड़ा ऐलान किया है. 

आरबीआई ने यूपीआई लाइट लेनदेन सीमा को बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति लेनदेन करने की मंजूरी दे दी है, जिसकी कुल सीमा 5,000 रुपये होगी.

केंद्रीय बैंक ने कहा कि UPI लाइट के लिए, अधिकतम लेनदेन सीमा 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति लेनदेन कर दी गई है, जिसकी कुल सीमा 2,000 रुपये से बढ़कर 5,000 रुपये हो गई है.

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि यूपीआई लाइट के लिए, बढ़ी हुई सीमा 1,000 रुपये प्रति लेनदेन होगी, जिसमें कुल सीमा 5,000 रुपये होगी.  अगर इससे ज्‍यादा पेमेंट करना होगा तो ऑनलाइन मोड का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. 

9 अक्टूबर, 2024 को एमपीसी की बैठक के बाद, केंद्रीय बैंक ने यूपीआई 123पे और यूपीआई लाइट के लिए लेनदेन सीमा में समायोजन का खुलासा किया है. 

यूपीआई 123पे के लिए प्रति लेनदेन सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है, और यूपीआई लाइट वॉलेट की सीमा 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दी गई है. 

यूपीआई लाइट वॉलेट यूजर्स को यूपीआई पिन की आवश्यकता के बिना छोटे प्राइस के लेनदेन करने का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है.

वर्तमान में यूजर्स को भुगतान करने के लिए अपने बैंक खाते से अपने वॉलेट बैलेंस को मैन्युअल रूप से पुनः लोड करना होगा. 

हालांकि, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित नई ऑटो-टॉप-अप सुविधा का उद्देश्य इस प्रक्रिया को सरल बनाना और मैन्युअल रीलोडिंग की आवश्यकता को समाप्त करना है. 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार यूपीआई ट्रांजैक्शन की संख्या इस वर्ष अक्टूबर में 16.58 अरब के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी थी और इनका मूल्य 23.50 लाख करोड़ रुपये के बराबर था.