06 April 2023
By: Business Team
बैंकों में पड़ा पैसा आपके रिश्तेदारों का तो नहीं? RBI के पोर्टल से चलेगा पता...
सरकार द्वारा हाल ही में संसद में दी गई जानकारी के मुताबिक, देश के अलग-अलग बैंकों में जमा 35,012 करोड़ रुपये का कोई दावेदार नहीं है.
मतलब, इतनी बड़ी रकम बैंकों में अनक्लेम्ड डिपॉजिट है. इसमें SBI से लेकर ICICI बैंक तक के अकाउंट शामिल हैं.
Unclaimed Deposite दरअसल, वे होते हैं, जिन अकाउंट में जमा रकम का 10 सालों तक लेन-देन नहीं किया जाता.
RBI के लिए भी अनक्लेम्ड डिपॉजिट के कानूनी हकदारों का पता लगाना मुश्किल भरा काम होता है, लेकिन अब ये आसान होने वाला है.
गुरुवार को RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने एमपीसी बैठक के नतीजे पेश करते हुए ऐसे डिपॉजिट के लिए पॉलिसी लाने के बारे में जानकारी दी.
दास ने कहा कि कि हम ऐसे कई कदम उठा रहे हैं, जिससे नए डिपॉजिट्स का पैसा अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स में न जा पाए.
साथ ही वर्तमान में मौजूद अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स को भी इसके कानूनी हकदारों तक पहुंचाने के प्रयास केंद्रीय बैंक द्वारा किए जा रहे हैं.
RBI गवर्नर के मुताबिक, इस तरह के डिपॉजिट और इसके डिपॉजिटर के आंकड़ों का सटीक पता लगाने के लिए एक वेब पोर्टल तैयार किया है.
इससे अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स को लेकर सही इनपुट के साथ अलग-अलग बैंकों के डिपॉजिटर की जानकारी मिल सकेगी.
यानी अगर आपके दादा-परदादा अलग-अलग बैंकों में पैसे जमा कर गए हैं और कानूनी हकदार होते हुए भी आपको इसकी खबर नहीं है, तो अब ये आपको मिल सकेगा.
ये भी देखें
3 महीने में 77% घाटा.. फूड डिलीवरी करती है कंपनी, फोकस में शेयर
ATM से कैश निकालने पर अब ₹23 तक चार्ज, मई के पहले दिन से ही बढ़ गया है बोझ
अडानी की कंपनी का मुनाफा 752% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान... शेयर पर दिखेगा असर
Silver Price Today: आपके शहर में कितना है चांदी का दाम, जानें आज का रेट