06 Dec 2024
By Business Team
भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट को 11वीं बार 6.50 फीसदी पर रखा गया है.
शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में लिए गए फैसले के बारे में जानकारी दी.
गवर्नर ने एक और बड़ा ऐलान किया- उन्होंने कैश रिजर्व रेशियो (CRR) को 4.5 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया.
आरबीआई का यह ऐलान बैंकों के लिक्विडिटी के लिए एक तोहफे के तौर पर देखा जा रहा है. जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा है.
इस ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाजार में बैंकिंग स्टॉक में तूफानी तेजी आई. खासकर सरकारी बैंक के शेयरों में अच्छी तेजी दिखाई दी.
ICICI Bank, SBI, BOB, AXIS Bank और केनरा बैंक के शेयर करीब 2 फीसदी तक चढ़ गए थे.
हालांकि दूसरे ही पल शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और इसमें से कुछ स्टॉक मामूली गिरावट पर आ गए.
लेकिन केनरा और एक्सिस बैंक में अभी भी तेजी देखी जा रही है. खबर लिखे जाने तक निफ्टी बैंक 53590 लेवल पर सपाट था.
वहीं निफ्टी में 7 अंकों की तेजी और सेंसेक्स में 70 अंकों की तेजी देखी गई. बीएसई सेंसेक्स 81842 अंक पर कारोबार कर रहा है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.