04 Sep 2024
By: Business Team
दुनिया वो नहीं जो दिखती है दुनिया तो प्रकृति के सात रंगों से ही खिलती है ! नीले आसमान से मिलती है तब ये दुनिया जन्नत सी लगती है !
बीते कारोबारी दिन ग्रुप की ओर से फाइलिंग में जानकारी शेयर की गई थी कि रेमंड लिमिटेड ने अपने लाइफस्टाइल बिजनेस को अलग कर दिया है.
वहीं बुधवार को खबर आई कि कल 5 अक्टूबर को इस कंपनी रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड (RLL) की शेयर बाजार में एंट्री हो सकती है.
इस खबर का असर शेयर बाजार में कारोबार के दौरान Raymond Share पर देखने को मिला है और बाजार में गिरावट के बावजूद ये 3 फीसदी के आसपास उछला.
2119.90 रुपये पर खुलने के बाद रेमंड शेयर 3 फीसदी की तेजी के साथ 2180 रुपये तक गया.हालांकि, अंतिम कारोबारी घंटे में इस रेमंड स्टॉक की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी और ये 2074 रुपये तक टूटा.
रेमंड लाइफस्टाइल (Raymond Lifestyle) ने FY24 में शादी के कारोबार से ही 2,550 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की.
रेमंड ग्रुप के CFO अमित अग्रवाल ने उम्मीद जताते हुए कहा कि अगले 3 साल में रेमंड लाइफस्टाइल का एबिटा 2,000 करोड़ रुपये कर लेगा.
मार्केट एनालिस्ट के हवाले से रिपोर्ट्स मं अनुमान जाहिर किया गया है कि इस कंपनी के शेयर 2500-3000 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.