रतन टाटा की ये करते हैं देख-रेख, मोटी मिलती है सैलरी, कुल इतनी नेटवर्थ

रतन टाटा की ये करते हैं देख-रेख, मोटी मिलती है सैलरी, कुल इतनी नेटवर्थ

BY: Business Team

Ratan Tata देश के टॉप बिजनेसमैन होने के साथ ही बेहद दरियादिल इंसान भी हैं.

देश के लगभग सभी लोग रतन टाटा को जानते हैं, लेकिन क्या आप उनके सबसे युवा असिस्टेंट को जानते हैं.

जी हां उनके पर्सनल असिस्टेंट का नाम शांतनु नायडु है, जिन्हें अक्सर उनके साथ देखा जाता है.

शांतनु को रतन टाटा अपने बेटे की तरह मानते हैं और 29 वर्ष की उम्र में वे टाटा ग्रुप के साथ जुड़ गए थे.

 शांतनु नायडु कॉर्नेल यूनिवर्सिटी (Cornell University) से अपनी पढ़ाई पूरी की है.  

इसके साथ ही उनकी कुल नेटवर्थ की बात करें तो ये लगभग 6 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

शांतनु ने बुजुर्गों की देखभाल के लिए स्टार्टअप 'गुडफेलोज' शुरू किया है, जिसमें रतन टाटा का निवेश है.

रतन टाटा के साथ शांतनु कैसे जुड़े इसकी कहानी भी दिलचस्प है. कुत्तों से प्रेम के चलते वे मिले.

शांतनु ने सड़क दुर्घटना में कुत्तों की जान बचाने के लिए उनके गले में रात में चमकने वाला पट्टा पहनाना शुरू किया था.

डॉग लवर के तौर पर पहचाने जाने वाले रतन टाटा को उनका ये काम पसंद आया और इस तरह शांतनु टाटा से जुड़ गए.