Date: 11.01.2023
By: Business Team
जब 8 साल के थे रतन टाटा...फोटो शेयर कर किया इमोशनल मैसेज!
85 साल के हो चुके दिग्गज उद्योगपति Ratan Tata ने अपने पुराने दिनों को याद किया.
रतन टाटा ने मंगलवार को अपने Instagram अकाउंट से एक 78 साल पुरानी तस्वीर को शेयर किया है.
भाई जिम्मी नवल टाटा के साथ वाली ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर तेजी से Viral हो रही है.
इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने बताया कि इसे साल 1945 में कैमरे में कैद किया गया था.
थ्रोबैक तस्वीर में रतन टाटा, उनके भाई जिम्मी और उनका पालतू कुत्ता नजर आ रहा है.
रतन टाटा ने इसके कैप्शन में लिखा, 'वो खुशी के दिन थे..हमारे बीच कुछ भी नहीं आया.'
Ratan Tata को एक बड़ा डॉग लवर माना जाता है, उन्हें खासतौर पर स्ट्रे डॉग्स से बेदद लगाव है.
रतन टाटा के बारे में कहा जाता है कि उन्हें जवानी में प्यार हुआ लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंची.
देश के बड़े बिजनेसमैन होने के साथ ही वे बेहद दरियादिल इंसान भी हैं. इसके कई उदाहरण देखे जा चुके हैं.
वायरल तस्वीर में दिख रहे उनके भाई जिम्मी टाटा भी अनमैरिड हैं और सादगीपूर्ण जीवन जीते हैं.
ये भी देखें
नोएडा में ₹94.79 तो मुंबई में ₹103.50 पेट्रोल का दाम, जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट
दिल्ली-कोलकाता में सस्ता हुआ सोना, यहां चेक करें अपने शहर का रेट
राजधानी दिल्ली समेत जानें देशभर में क्या है डीजल का भाव
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पेट्रोल के दामों में नहीं कोई बदलाव, जानें आज का रेट