tata 8 sixteen nine

Ratan Tata की ना हो सकी शादी का किस्सा... जिसमें Indo-China युद्ध ने अटकाया था रोड़ा

AT SVG latest 1

27 Nov 2023

By: Business Team

tata 8 sixteen nine

रसोई में इस्तेमाल होने वाले नमक से लेकर लोगों को आसमान की सैर कराने तक हर ओर आपको Tata Group का नाम दिखाई देगा.

6 555 122817104758

देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से टाटा ग्रुप को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) की पर्सनल लाइफ भी दिलचस्प रही है.

Mukesh Ambani Reliance 9

85 साल के हो चुके रतन टाटा ने शादी नहीं की, लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्हें कभी प्यार नहीं हुआ, जी हां प्यार तो हुआ, लेकिन शादी तक बात नहीं पहुंची.

Ratan Tata खुद कई बार अपनी जिंदगी से जुड़े घटनाक्रमों का जिक्र करते हुए अपनी प्रेम कहानी के बारे में बात कर चुके हैं.

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को अमेरिका के लॉस एंजिलिस में उस समय प्यार हुआ था, जब वे वहां अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे थे.

उन दिनों के बारे में बात करते हुए रतन टाटा ने बताते हैं कि वह काफी अच्छा समय था और मौसम भी बहुत खूबसूरत था.

Los Angeles में उन्हें एक लड़की से प्यार हुआ था और वो उन्होंने मन बना लिया था कि उससे शादी करेंगे.

इसी बीच भारत से उनके पास एक खबर पहुंची कि उनकी दादी की तबियत ठीक नहीं, फिर क्या था उन्हें वापस लौटना पड़ा.

रतन टाटा के मुताबिक, मैं अपनी दादी से 7 सालों से दूर था और इस खबर के आते ही मैंने अस्थायी रूप से भारत लौटने का फैसला किया था.

मैंने सोचा था कि जिससे मैं शादी करना चाहता हूं वह मेरे साथ भारत आएगी, लेकिन 1962 के भारत-चीन युद्ध के कारण उनके माता-पिता इस शादी के लिए राजी नहीं हुए और रिश्ता टूट गया.