17 Feb, 2023
By: Business Team
रतन टाटा के दिल में इस चीज की है खास जगह, 25 साल पुरानी है ये बात
यह बात हर कोई जानता है कि रतन टाटा कारों के काफी शौकीन हैं.
उनके कार कलेक्शन में कई लग्जरी और विंटेज कारें शामिल हैं.
कुछ साल पहले रतन टाटा ने इंस्टाग्राम पर टाटा इंडिका के साथ अपनी फोटो शेयर की थी.
तमाम लग्जरी कारों के शौकीन रतन टाटा के दिल में टाटा इंडिका की खास जगह है.
करीब 25 साल पहले टाटा इंडिका की लॉन्चिंग हुई थी और स्वदेशी पैसेंजर कार की दिशा में ये बड़ी उपलब्धि थी.
रतन टाटा ने लिखा था ये मेरे लिए सुखद यादें हैं और मेरे दिल में इनका एक विशेष स्थान है.
रतन टाटा के पास टॉप-स्पीड, कन्वर्टिबल, लाल फेरारी कैलिफोर्निया कार भी है.
रतन टाटा की लाल फेरारी की कीमत करीब 3.45 करोड़ रुपये बताई जाती है.
मासेराती क्वाट्रोपोर्टे भी रतन टाटा के पास है, जिसकी कीमत करीब 1.71 - 2.11 करोड़ के बीच बताई जाती है.
ये भी देखें
आज से ट्रंप का 50% टैरिफ लागू, लेकिन शेयर बाजार बंद, जानिए क्यों?
चांदी की कीमतों में फिर 1 प्रतिशत का उछाल, चेक करें आज का रेट
आज के लिए पेट्रोल का रेट जारी, जानें आपके शहर में कितना है भाव
राजधानी दिल्ली में 1 लाख 23 हजार चांदी की कीमत, जानें अपने शहर का भाव