आज 22 जनवरी 2024 का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है और अयोध्या के राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में राम लला विराजेंगे.
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जोश हाई है और इस अवसर पर कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.
शेयर बाजार (Stock Market) में आज शेयरों की ट्रेडिंग पर ब्रेक रहेगा, यानी मार्केट को पूरी तरह क्लोज रखा जाएगा.
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर पहले ही अवकाश घोषित कर दिया गया था और इस छुट्टी के लिए बीते शनिवार को भी बाजार खोला गया था.
Share Market के अलावा सरकारी कार्यालयों और बैंकों के लिए भी इस अहम दिन को लेकर आदेश जारी किए गए हैं.
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए हाफ-डे रखने का आदेश दिया है, इसके तहत सभी ऑफिस और PSU बैंक के कर्मचारियों के लिए हॉफ-डे तक ऑफिस रहेगा.
बता दें कि पब्लिक सेक्टर के सभी बैंकों में दोपहर 2.30PM तक अवकाश रहेगा, जबकि प्राइवेट सेक्टर के बैंक ओपन रहेंगे.
Ayodhya में हो रहे इस आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश में सभी सरकारी दफ्तरों और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में छुट्टी घोषित है.
उत्तर प्रदेश के अलावा देंश के तमाम राज्यों गोवा, मध्य प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, ओडिशा, गुजरात और असम में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.