IPO Listing

एंट्री पर ही पैसा डबल... कमाल का ये IPO, सिर्फ 72 रुपये का शेयर!   

AT SVG latest 1

06 Aug 2024

By Business Team

stock 2

शेयर बाजार में एक छोटकू कंपनी की एंट्री हुई है, जिसके लिस्‍ट होते ही मार्केट में शानदार तेजी आई है. 

stock 3

Rajputana Industries Ltd, जिसकी लिस्टिंग 6 अगस्‍त को 90 प्रतिशत प्रीमियम पर हुई है. 

cropped stock 2 1

मंगलवार को 38 रुपये के प्राइस बैंड की तुलना में इसकी लिस्टिग 72 रुपये पर हुई है. यानी पहले दिन ही निवेशकों को दोगुना फायदा हुआ है. 

cropped stock 1 2

राजपुताना इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड का बुक-ब्यूल्‍ट इश्‍यू 23.88 करोड़ रुपये है, जो 62.85 लाख नए शेयरों को जारी करेगा. 

इस कंपनी का प्राइस बैंड 36 से 38 रुपये प्रति शेयर है. इसका आईपीओ 30 जुलाई को खुला था और 1 अगस्‍त को बंद हो गया. 

IPO

2 अगस्‍त को इसके शेयरों का अलॉटमेंट हुआ था. ये IPO 376.41 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था. 

cropped share 3

रिटेल निवेशकों ने इस आईपीओ को 524.61 गुना, जबकि  QIB और NII कैटेगरी में 177.94 गुना और 417.95 गुना सब्‍सक्राइब किया था. 

साल 2011 में स्थापित राजपुताना इंडस्ट्रीज, तांबा, एल्युमीनियम, पीतल और अन्‍य मिश्र धातुओं से प्रोडक्‍ट बनाता है. 

सीकर, राजस्थान में कंपनी की सुविधा स्क्रैप धातु को बिलेट्स में संसाधित करती है और आगे रॉड, तार और कंडक्टर जैसे उत्पादों में कनवर्ट करती है. 

Stock Market Jumped 1

नोट- किसी भी आईपीओ में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें.