Jupiter Wagons 2

रेलवे स्टॉक्स ने दिखाया दम, एक साल में दिया मल्टीबैगर रिटर्न... पैसा डबल!

AT SVG latest 1

21 Dec 2023

ByL Business Team

Share Market Fall 11

भारतीय शेयर बाजार के लिे साल 2023 शानदार साबित हुआ है, हालांकि बीते दो दिनों से इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली है.

share market 0 sixteen nine 14

इस साल कई ऐसे शेयर रहे, जिन्होंने अपने निवेशकों को Multibagger Return दिया है. इस मामले में रेलवे स्टॉक्स सबसे आगे रहे.

share market 3 sixteen nine

भारतीय रेल (Indian Rail) से जुड़ी कई कंपनियों के शेयरों ने तो सालभर में ही अपने शेयरहोल्डर्स को मालामाल कर दिया है.

बात करें आईआरसीटीसी के शेयर (IRCTC Share) की, तो गुरुवार को ये 6.61 फीसदी की उछाल के साथ 869 रुपये पर क्लोज हुआ.

बीते 22 दिसंबर 2022 को इस एक शेयर की कीमत 640.95 रुपये थी और इस हिसाब से इसमें 35% से ज्यादा रिटर्न दिया है.

इसके बाद नाम आता है Titagarh Rail Systems Share का, जिसने एक साल में 124% का रिटर्न दिया है.

image

सालभर में इस शेयर की कीमत में 577 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है और गुरुवार को ये 4.53% की उछाल के साथ 1045 रुपये पर बंद हुआ.

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL Share) 3.43% कढ़कर 178 रुपये पर क्लोज हुआ. बीते एक साल में इसने 168% का रिटर्न दिया है.  

बात करें Texmaco Rail के शेयर की, तो ये 4.78% चढ़कर 170.95 रुपये पर बंद हुआ, सालभर में इसने निवेशकों को 219.53% रिटर्न दिया है.

आखिरी शेयर है Jupiter Wagons का जो 4.99% चढ़कर 327.25 रुपये पर क्लोज हुआ. एक साल में इसने 257.45% का जोरदार रिटर्न दिया है.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)