21 AUG 2025
By: Deepak Chaturvedi (File Photo:ITG)
भारतीय रेलवे (Indian Railway) से जुड़ी कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन (Railtel Corp) का शेयर फोकस में है.
Credit: AI
Railway कंपनी रेलटेल को ओडिशा और केरल की सरकारी एजेंसियों से एक साथ दो वर्क ऑर्डर हासिल हुए हैं, जिसके बाद इसका शेयर भाग रहा है.
Credit: Pixabay
बता दें कि RailTel रेलवे ट्रैक के साथ ऑप्टिकल फाइबर के जरिए ब्रॉडबैंड, टेलीकॉम, डेटा सेंटर और आईसीटी सर्विस मुहैया कराती है.
Credit: Railtel Website
कंपनी को मिले ऑर्डर की बात करें, तो ओडिशा सरकार से वेबसाइट डिजाइन-डेवलपमेंट, जबकि दूसरा केरल राज्य सूचना प्रौद्योगिकी मिशन से मिला है, इनकी वैल्यू 15.42 करोड़ रुपये है.
Credit: File Photo ITG
एक साथ दो ऑर्डर हाथ लगने की खबर का असर रेलटेल के शेयर (Railtel Share) पर भी दिखा और खुलने के साथ ही उछल गया.
Credit: Pixabay
बीते कारोबारी दिन के अपने बंद 359.20 रुपये की तुलना में गुरुवार को रेलटेल शेयर 365 रुपये पर ओपन हुआ और फिर 374.05 रुपये तक उछला.
Credit: Pixabay
Railway Stock में आई करीब 3% से ज्यादा की उछाल के चलते इसकी मार्केट वैल्यू भी बढ़कर 11790 करोड़ रुपये हो गई.
Credit: File Photo ITG
रेलवे की इस कंपनी को बीती जून तिमाही में जोरदार मुनाफा हुआ है और इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 35% बढ़कर 48.6 करोड़ से 66 करोड़ रुपये रहा.
Credit: AI
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
Credit: Pixabay