भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के शेयर ने निवेशकों को मालामाल किया है.
IRCTC के शेयर 2019 में 155 रुपये पर कारोबार कर रहे थे और आज 6 गुना तक रिटर्न दे चुके हैं.
रेलवे का ये स्टॉक 950 रुपये प्रति शेयर पर है, जिसने एक महीने के दौरान 22 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
शुक्रवार को यह ऑल टाइम हाई लेवल 962 रुपये पर भी पहुंच गया और मार्केट बंद होने पर 1.07% उछाल दर्ज की.
छह महीने में आईआरसीटीसी के स्टॉक ने 53.85% रिटर्न दिया है, जबकि एक साल में 48 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
IRCTC का मार्केट कैप बढ़कर 76,124 करोड़ रुपये हो चुका है और 52वीक का हाई लेवल 962 रुपये प्रति शेयर है.
18 अक्टूबर 2019 को आईआरसीटीसी 155 रुपये प्रति शेयर पर था.
ऐसे में करीब पांच साल के दौरान इस स्टॉक ने 509 फीसदी या 6 गुना रिटर्न दिया है.
अगर किसी ने 2019 में 1 लाख रुपये लगाया होता तो आज उसे 6 लाख रुपये हो जाते.
शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.