09 July 2024
By: Business Team
अंबानी फैमिली में जश्न का माहौल है और सोमवार को अनंत-राधिका की हल्दी (Anant-Radhika Haldi) सेरेमनी आयोजित की गई.
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) पत्नी टीना अंबानी (Tina Ambani) के साथ इसमें शिरकत करने के लिए पहुंचे थे.
Anil Ambani और उनकी पत्नी इस सेरेमनी में पूरी तरह से हल्दी के रंग में रंगे हुए नजर आए.
सिर से लेकर पांव तक हल्दी से रंगे अनिल-टीना अंबानी ने एक-दूसरे के साथ इस मौके पर फोटो भी खिंचाई.
इसके बाद दोनों पति-पत्नी हल्दी इवेंट पूरा होने के बाद एक साथ कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल गए.
बता दें कि मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ होने वाली है.
ये तीन दिवसीय शादी समारोह मुंबई के जियो वर्ल्ड प्लाजा में आयोजित किया जाएगा और इसमें देश-विदेश से मेहमान शामिल होंगे.
अनंत-राधिका के वेडिंग कार्ड के मुताबिक, 12 जुलाई को विवाह, 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा.
अंबानी फैमिली में अनंत-राधिका की शादी का समारोह बीते दिनों मामेरू के साथ शुरू हुआ था और संगीत व हल्दी सेरेमनी हो चुकी है.