पुष्पा 2 के रिलीज होने पर ये शेयर बनेगा रॉकेट? एक्‍सपर्ट बोले- खरीदें!

03 Dec 2024

By Business Team

भारतीय सिनेमा के सुपरस्‍टार अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्‍पा-2 पांच दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही है. जिसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. 

48 घंटे के दौरान ही पुष्‍पा-2 की प्री बुकिंग 100 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है. इस बीच ग्‍लोबल बोकरेज ने एक शेयर को खरीदने का सुझाव दिया है. 

यह शेयर 'PVR INOX' है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज UBS ने PVR स्टॉक पर अपने टारगेट को भी बढ़ा दिया है. 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि यह शेयर  1,950 रुपये के मुकाबले 2,000 रुपये प्रति शेयर तक जा सकता है. 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज ने कहा कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की रिलीज से तीन दिन पहले, 48 घंटे से भी कम समय में एडवांस बुकिंग 100 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. 

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि फिल्म की रिलीज से पहले बुकिंग 150 करोड़ रुपये को पार कर जाएगी. पुष्पा 2 फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी, जो PVR Inox समेत मूवी प्रदर्शकों के लिए बंपर रेवेन्यू लाने के लिए तैयार है. 

UBS ने कहा कि पीवीआर वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही और चौथी तिमाही में सकारात्मक रूप से आश्चर्यचकित करेगी.

आज दोपहर के सत्र में PVR INOX का शेयर 1.5% बढ़कर 1,598 रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले बंद भाव 1574.35 रुपये था.

फर्म का मार्केट कैप 15,664 करोड़ रुपये रहा. फर्म के कुल 0.18 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे 2.81 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.