पिछले 6 महीने से टूट रहा ये शेयर... T20 वर्ल्‍ड कप, IPL और बॉलीवुड बनी वजह! 

21 June 2024

By Business Team

पिछले छह महीने से एक कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है, जिसका कारण T20 वर्ल्‍ड कप, IPL और बॉलीवुड  माना जा रहा है. 

Emkay Global का मानना है कि स्‍टॉक के कमजोर परफॉर्मेंश का बड़ा कारण बड़ी फिल्मों का कम र‍िलीज होना है. 

मार्च तिमाही के बाद जून तिमाही भी निराशाजनक रही है, जिसमें IPL, T20 वर्ल्‍ड कप और आम चुनाव फिल्म रिलीज के लिए बाधा बन रहे हैं. 

ये शेयर PVR Inox के हैं, जो शुक्रवार को  3.14 प्रतिशत बढ़कर 1,427.55 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 

लेकिन अभी भी ये स्‍टॉक 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,879.75 रुपये से 24 प्रतिशत नीचे है. 

एमके ने कहा कि लागत के कारण प्रॉफिट इफेक्‍टेड हुआ है. हालांकि कंपनी को आगे कुछ राहत मिलनी चाहिए, क्योंकि थोड़ा बहुत सुधार हुआ है. 

एमके ग्लोबल ने कहा कि पीवीआर आइनॉक्स ने प्रॉफिट को ज्‍यादा करने के लिए राजस्व और लागत दोनों मोर्चों पर काम शुरू किया है.

ब्रोकरेज ने कहा कि बॉलीवुड का प्रदर्शन अनिश्चित रहा है, जबकि रीजनल फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. हालांकि साउथ में पीवीआर आईनॉक्स की कम हिस्सेदारी होने से कम प्रॉफिट हुआ है. 

ब्रोकरेज ने कहा कि कलेक्‍शन के आधार पर पीवीआर आईनॉक्स का प्रदर्शन निर्भर करता है. हालांकि ब्रोकरेज ने इसे खरीदने की सलाह दी है और इसका टारगेट 1,650 रुपये रखा है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.