08 APR 2025
Himanhu Dwivedi
शेयर बाजार में गिरावट के बीच एक बैंकिंग शेयर में भी तगड़ी गिरावट देखने को मिली. पिछले पांच कारोबारी दिन के दौरान यह शेयर 41 प्रतिशत तक टूट चुका है.
यह शेयर अभी 26 रुपये के भाव पर है, जो आज 4% चढ़कर 26.57 पर बंद हुआ.
यह शेयर पंजाब एंड सिंध बैंक का है, जिसमें एक महीने के दौरान 34 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.
6 महीने में ही यह शेयर 49 प्रतिशत से ज्यादा टूटा है. YTD के दौरान इसमें 46 फीसदी की गिरावट आई है.
एक साल के दौरान यह शेयर 58 प्रतिशत तक गिर चुका है और इसके 52 सप्ताह का हाई लेवल 73.64 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 25.22 प्रतिशत रहा है.
पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर (Punjab and Sindh Bank Stock) 28 मार्च के 43.5 रुपये से 7 अप्रैल को 41% गिरकर 25.5 रुपये पर आ गए थे.
जिस कारण इसका बाजार पूंजीकरण 30,873 करोड़ रुपये से घटकर 18,108 करोड़ रुपये हो गया.
इसी तरह, बीएसई 500 इंडेक्स के शेयर में 22 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो इस अवधि में 8,098.8 रुपये से घटकर 6,342.3 रुपये रह गई.
कंपनी का बाजार पूंजीकरण 54,164 करोड़ रुपये से घटकर 42,416 करोड़ रुपये रह गया.
सार्वजनिक क्षेत्र के एक अन्य बैंक यूको बैंक के शेयर 21% गिरकर 35.7 रुपये से 28.1 रुपये पर आ गए.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.