अचानक 20% टूट गए ये 2 बैंकिंग शेयर, 52 वीक के लो पर पहुंचे, कहीं आपके पास तो नहीं? 

01 APR 2025

Himanshu Diwedi

भारतीय शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली. इंट्राडे के दौरान Sensex करीब 1500 अंक गिर गया और 75912 पर पहुंच गया. 

वहीं निफ्टी में करीब 400 अंकों की गिरावट आई. इसके आलावा, निफ्टी बैंक भी 750 अंक से ज्‍यादा टूट गया. 

इस बीच HDFC Bank समेत कई शेयरों में हैवी गिरावट आई. एचडीएफसी बैंक के शेयर 3 फीसदी से ज्‍यादा गिर गए. 

जबकि पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर (Punjab & Sind Bank Share) में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा और यह 34 रुपये के भाव पर पहुंच गया. 

पिछले कारोबारी सत्र 28 मार्च को यह शेयर 43 रुपये के भाव पर था, जो अब गिरकर 34 रुपये के भाव पर आ चुका है. 

पांच दिन में यह शेयर 23 फीसदी गिरा है. 1 महीने के दौरान इस शेयर में 9 फीसदी की गिरावट आई है. 

पिछले 6 महीने के दौरान इस शेयर में 36 फीसदी से ज्‍यादा और YTD के दौरान इन शेयरों में 28 फीसदी से ज्‍यादा की कमी आई है. 

एक साल में यह शेयर 45 फीसदी से ज्‍यादा गिर चुका है और इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 73.64 रुपये प्रति शेयर है. 

इसी तरह, UCO बैंक के शेयर में 12 प्रतिशत से ज्‍यादा की गिरावट आई है और यह 31.19 रुपये पर आ चुका है.

बता दें ये दोनों बैंकिंग शेयर यूको और पंजाब एंड सिंध बैंक अपने 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर पहुंच चुके हैं.

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.