₹300 तक जाएगा ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज बोले- 'खरीद डालो...'

24 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी BHEL का शेयर आज फोकस में है.

दरअसल, एन्टीक स्टॉक ब्रोकिंग की ओर से इस सरकारी शेयर पर पॉजिटिव स्टेटमेंट आया है और ये स्टॉक ब्रोकिंग एजेंसी इस शेयर पर बुलिश है.

ब्रोकरेज ने कहा है कि बीएचईएल का शेयर बीते एक साल में रि-रेटिंग के बाद काफी सस्ता लग रहा है, लेकिन आगे ये लंबी छलांग लगाएगा.

कंपनी की ओर से निवेशकों को ये सुझाव देते हुए BHEL Share के 300 रुपये पर पहुंचने की उम्मीद जताई गई है.

इसके साथ ही Antique ने BHEL Stock के लिए 'Buy' रेटिंग को बरकरार रख निवेशकों को खरीदने की सलाह दी है.

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि भेल FY24-27 के दौरान 70,000 करोड़ रुपये का औसत वार्षिक ऑर्डर इनटेक रिपोर्ट करेगा.

ये आंकड़ा कंपनी द्वारा FY12-23 के दौरान बुक किए गए औसत 27,400 करोड़ रुपये के ऑर्डर से 2 गुना ज्यादा होगा.

एन्टीक स्टॉक ब्रोकिंग की मानें तो डिफेंस सेक्टर से अगले कुछ वर्षों में बीएचईएल की ऑर्डर बुक में महत्वपूर्ण वृद्धि देखने को मिल सकती है.

बता दें कि BHEL कई सेक्टर्स में काम करती है और इसमें नौसेना के जहाजों के लिए बंदूकें, सिस्टम और इलेक्ट्रिकल उपकरण शामि हैं. इसके अलावा गैस टर्बाइन, बख्तरबंद वाहन, मिसाइल और एयरोस्पेस सिस्टम शामिल हैं.

बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन BHEL का शेयर 2.59% चढ़कर 211.88 रुपये पर बंद हुआ था.

कंपनी का 52 वीक का हाई लेवल 335.35 रुपये है और इसका मार्केट कैप 7,3780 करोड़ रुपये है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.