135 से 3,880 रुपये पर पहुंचा ये शेयर, सिर्फ 3 साल में 30 गुना से ज्‍यादा हुआ पैसा!

21 June 2024

By Business Team

शेयर बाजार में डिफेंस स्‍टॉक्‍स ने तहलका मचा रहा है. एचएएल से लेकर पारस डिफेंस तक के शेयर धुंआधार तेजी पर हैं. 

इसके अलावा एक और डिफेंस स्‍टॉक है, जिसकी चर्चा कम है लेकिन इसने भी धुंआधार रिटर्न दिया है. 

18 जून 2024 को ये स्‍टॉक अपने रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गया है, जबकि 18 जून 2021 को यह सिर्फ 135 रुपये के भाव पर था. 

कंपनी के शेयर बुधवार को 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 4158.55 रुपये पर पहुंच गए हैं, जो इसके 52 वीक का हाई है. 

शुक्रवार को इसके शेयर पांच टुकड़ों में बटने के बाद 840 रुपये प्रति शेयर पर थे. इसका मतलब है कि इस शेयर ने तीन साल में 30 गुना से ज्‍यादा पैसा किया है

यह शेयर प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स (Premier Explosives Share) के हैं, जिसने एक साल में 752% और तीन महीनों में 168% की बढ़ोतरी दर्ज की है. 

फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 4,161.12 करोड़ रुपये हो गया, जबकि 52 सप्‍ताह का सबसे निचला स्‍तर 426 रुपये है. 

प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स ने मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के लिए Q4 राजस्व में 66.28% की वृद्धि के साथ 87.3 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की.

मार्च 2024 तिमाही में परिचालन लाभ लगभग 100% बढ़कर 15.1 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च 2023 तिमाही में 8.2 करोड़ रुपये था. 

नोट- किसी भी स्‍टॉक में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लेना चाहिए.