19 March, 2023
By: Busienss Team
PPF में निवेश कर बन जाएंगे करोड़पति, जान लें 416 रुपये वाला ये फार्मूला!
पब्लिक प्रोविडेंट फंड में सुरक्षित रहती है निवेश की राशि और शानदार रिटर्न मिलता है.
PPF देश की सबसे पॉपुलर स्मॉल सेविंग स्कीमों में से एक है.
इस स्कीम के लिए छोटी रकम की सेविंग कर आप अपने लिए एक मोटा फंड जमा कर सकते हैं.
इस तरह हर महीने आप 12,500 रुपये और सालाना 1,50,000 रुपया का निवेश करेंगे.
इस तरह आप 25 साल तक लगभग 300 किस्तों में पैसा निवेश करके कुल 37,50,000 रुपया जमा करते हैं.
25 साल बाद आपको जमा राशि पर ब्याज मिलाकर मैच्योरिटी के समय 1 करोड़ से ऊपर की राशि दी जाएगी.
PPF में निवेश की राशि पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पूरा होने पर मिलने वाली राशि टैक्स फ्री होती है.
इस स्कीम में आप 500 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. सालाना मैक्सिमम निवेश की लिमिट 1.5 लाख रुपये है.
PPF खाता आप पोस्ट ऑफिस समेत देश के लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में खुलवा सकते हैं.
ये भी देखें
टैरिफ के डर से ऐसा टूटा बाजार, झटके में ₹5 लाख करोड़ स्वाहा
चांदी की कीमतों में फिर 1 प्रतिशत का उछाल, चेक करें आज का रेट
सोने के दामों में फिर देखा गया उछाल, चेक करें ताजा रेट
पुणे में ₹ 103.99, पटना-जोधपुर में ₹105 पेट्रोल का रेट, चेक करें अपने शहर का भाव