04 JUL 2025
By Himanshu Dwivedi
सरकार कई योजनाएं चलाती है, ताकि देश के आम नागरिकों को लाभ मिल सके और वे अपनी सेविंग को बढ़ा सकें. आज हम आपको एक ऐसी ही योजना के बारे में बता रहे हैं.
यह सरकारी योजना Post Office के जरिए संचालित है. यह स्कीम नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) है. यहां गारंटीड रिटर्न मिलता है.
केंद्र सरकार ने मौजूदा तिमाही के लिए इसकी ब्याज 7.7 फीसदी सालाना रखा है. NSC पर ब्याज के साथ-साथ निवेश पर टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है.
इस स्कीम में 5 साल का लॉक इन पीरियड भी है. यह उन निवेशकों के लिए, जो रिस्क फ्री रिटर्न की उम्मीद करते हैं.
इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपये से अकाउंट खोला जा सकता है. हालांकि अधिकतम डिपॉजिट के लिए कोई लिमिट नहीं है.
अगर किसी नाबालिग के नाम पर स्कीम है तो उसके 18 साल के हो जाने पर यह अकाउंट मैच्योर अकाउंट में बदल जाएगा. आप किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवा सकते हैं.
अगर कोई 25 लाख रुपये इस स्कीम में निवेश करता है तो उसे 7.7% सालाना कंपाउंड रिटर्न मिलेगा.
इस हिसाब से 5 साल तक इस अमाउंट के साथ निवेशित रहने पर उसे 36,47,582 रुपये मिल सकते हैं, जिसमें सिर्फ ब्याज से 11,47,582 रुपये मिलेंगे.
NSC एक ऐसी स्कीम है, जिसके तहत बैंक या किसी वित्तीय संस्था से लोन ले सकते हैं. इसमें टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है.
कोई भी भारतीय नागरिक अपने अकाउंट से या नाबालिग के नाम पर NSC ले सकता है. यह एक ऐसी स्कीम है जिसके तहत सिंगल या ज्वॉइंट अकाउंट खोला जा सकता है.