13 Apr 2025
By: Deepak Chatuvedi
अमेरिका से चली ट्रंप टैरिफ (Trump Tariff) की आंधी ने दुनियाभर के शेयर बाजारों (Stock Markets) में खलबली मचा दी है.
अनिश्चितता के इस दौर में भारतीय बाजार (Indian Stock Market) में भी बीते कुछ दिनों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.
इस बीच तीन शेयर बाजार में मंगलवार को फोकस में रहेंगे, इनमें दो बैंकिंग स्टॉक (Banking Stock) भी शामिल हैं.
बता दें कि सोमवार 14 अप्रैल को शेयर बाजार में ट्रेडिंग पर ब्रेक (Stock Market Holiday) रहेगा और अंबेडकर जयंती के मौके पर कोई कारोबार नहीं होगा.
दरअसल, ब्रोकरेज इन शेयरों पर बुलिश हैं और बाजारों में उथल-पुथल के बावजूद इनके लिए नया टारगेट प्राइस सेट किया है और इन्हें खरीदने की सलाह दी है.
इस लिस्ट में पहला नाम PNB Housing Finance का है, जिसे अपग्रेड करते हुए ब्रोकरेज Goldman Sachs ने नया टारगेट दिया है.
ब्रोकरेज ने इस फाइनेंस स्टॉक के लिए अपना टारगेट प्राइस बढ़ाते हुए 1184 रुपये कर दिया है, बीते शुक्रवार को ये 978.90 रुपये पर क्लोज हुआ था.
अगला शेयर एक्सिस बैंक का स्टॉक (Axis Bank Stock) है, इसे अपग्रेड करते हुए ब्रोकरेज ने निवेशकों को खरीदने की सलाह दी है.
Goldman Sachs ने एक्सिस बैंक के लिए 1228 का लक्ष्य दिया गया है और बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन ये 1068.75 रुपये पर बंद हुआ था.
तीसरा शेयर वेदांता लिमिटेड का है और Vedanta Share को भी अपग्रेड करते हुए 510 रुपये के टारगेट के साथ एक्सपर्ट्स ने इसे Buy Rating बरकरार रखी है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.