अमेरिका चिढ़े या कोई और? रूस से ये 5 चीजें जरूर मंगाता है भारत

08 July 2024

By: Business Team

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रूस की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर राजधानी मॉस्को पहुंच गए हैं.

PM Modi यहां रूसी राष्ट्रपति के साथ 22वें रूस-भारत वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस बीच दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक बातचीत की भी उम्मीद है.

भारत और रूस के बीच कई चीजों का आयात-निर्यात होता है, इनमें एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स से लेकर तेल, फर्टिलाइजर्स तक शामिल हैं.

बात करें रूस से भारत आने वाले सामानों की, तो इसमें मिनरल फ्यूल, ऑयल, फर्टिलाइजर्स, पर्ल, कीमती स्टोन और वनस्पति तेल शामिल हैं.

सबसे अहम व्यापार की बात करें तो भारत ने विभिन्न प्रकार के हथियार और डिफेंस सिस्टम रूस से आयात करता है. देश ने रूस से रडार और संचार उपकरण हासिल किए हैं, जो हमारी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने रूस से 2020-21 में 2110.67 मिलियन डॉलर का मिनरल फ्यूल और ऑयल प्रोडक्ट खरीदे थे, जो 2021-22 में बढ़कर 5,250.08 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया था.

इसके अलावा मोती, कीमती पत्थर समेत अन्य कीमती धातुओं की खरीद भी बड़े पैमाने पर की गई, FY2020-21 ये 953.18 मिलियन डॉलर का बिजनेस 2021-22 में 1253.42 मिलियन डॉलर का हो गया.

रूस से भारत आने वाले फर्टिलाइजर्स की खरीद पर भी भारत ने जमकर खर्च किया, जो 2020-21 में 595.98 मिलियन डॉलर से बढ़कर अगले साल 773.54 मिलियन डॉलर हो गया था.

इसके अलावा रूस भारत को वनस्पति तेल भी बड़ी मात्रा में निर्यात करता है, 2020-21 में इसका 292.99 मिलियन डॉलर का बिजनेस हुआ था, जो एक साल में 494.13 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया था.

वहीं बात करें भारत से रूस को बेचे जाने वाले सामानों के बारे में तो Russia सबसे ज्यादा आयात कृषि और उससे संबंधित प्रोडक्ट्स का करता है.

इसके अलावा सी-प्रोडक्ट्स के साथ ही चाय, कॉफी से लेकर फार्मास्युटिकल्स प्रोडक्ट्स, केमिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक सामान का निर्यात भी भारत करता है.