अभी तक BSE पर था... अब NSE पर भी लिस्‍ट होगा ये शेयर, आज 11% चढ़ा भाव 

01 JUL 2025

By Himanshu Dwivedi

भारतीय शराब इंडस्‍ट्री में एक बड़ा नाम, पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड 2 जुलाई 2025 से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर अपने इक्विटी शेयरों को लिस्‍ट करने जा रही है. 

पिकाडिली एग्रो के लिए NSE सिम्‍बल 'PICCADIL' होगा. अभी तक पिकाडिली एग्रो के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE लिमिटेड ) पर कारोबार करते हैं. 

इस खबर के बाद मंगलवार को शेयर 11 प्रतिशत बढ़कर 634.90 रुपये पर पहुंच गया, जिससे इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 6,000 करोड़ रुपये हो गया. 

NSE लिस्टिंग को शामिल करने से निवेशक दोनों प्रमुख भारतीय एक्‍सचेंजों पर शेयरों का व्‍यापार कर सकेंगे. जिससे मार्केट में लिक्विडिटी और पहुंच में ग्रोथ हो सकती है. 

कंपनी के इस कदम से शराब बनाने वाली कंपनी के शेयरों में जबरदस्‍त खरीदारी हो सकती है.

कंपनी की हाल ही में एनएसई लिस्टिंग को शेयरधारक मूल्य बढ़ाने के लिए एक रणनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है. 

पिकाडिली एग्रो, जो अपनी इंद्री सिंगल माल्ट व्हिस्की और अन्य प्रीमियम स्पिरिट्स के लिए जानी जाती है. कंपनी ने खुद को भारतीय सिंगल माल्ट व्हिस्की बाजार में लीडर के रूप में स्थापित किया है.

ये कंपनी 2024 तक भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला सिंगल माल्ट व्हिस्की ब्रांड बन गई. कंपनी की विनिर्माण सुविधा हरियाणा के इंद्री में 168 एकड़ में फैली हुई है, जो माल्ट, एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ईएनए), इथेनॉल और व्हाइट क्रिस्टल शुगर आदि बनाती है. 

यह मजबूत बुनियादी ढांचा इसके दोहरे व्यवसाय खंडों - डिस्टिलरी और चीनी का समर्थन करता है. कंपनी न केवल भारतीय प्रीमियम स्पिरिट्स बाजार में हलचल मचा रही है, बल्कि इंटरनेशलन स्तर पर भारतीय क्राफ्ट स्पिरिट्स का कद भी बढ़ा रही है.

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)