24 फरवरी 2023
By: Business Team
'Physics Wallah'
अलख की हुई शिवानी...लिए 7 फेरे, पढ़ाते-पढ़ाते खड़ी की 8000 Cr की कंपनी
यू-ट्यूब से शुरुआत कर हजारों करोड़ की कंपनी खड़ी करने वाले फिजिक्सवाला यानी अलख पांडे ने 7 फेरे ले लिए हैं.
अलख पांडे 22 फरवरी 2023 को अपनी गर्लफ्रेंड और पेशे से पत्रकार शिवानी दुबे के साथ शादी के बंधन में बंध गए.
Physics Wallah करीब 8000 करोड़ की कंपनी है और देश का 101वां यूनिकॉर्न है.
बीते साल तीन मई 2022 को फिजिक्सवाला अलख की सगाई शिवानी के साथ हुई थी.
तस्वीरों में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
फिजिक्सवाला अलख पांडे ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया, 'कैसे मुझे तुम मिल गईं... हो गई शादी.'
शेरवानी पहने और आंखों पर चश्मा लगाए अलख मंगेतर शिवानी के साथ 7 फेरे लेते नजर आए.
Physics Wallah ने तस्वीरों के साथ बच्चों को संबोधित करते हुए एक भावुक पोस्ट भी लिखा है.
रईसों में शामिल अलख ने 12वीं के बाद ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया था और 3000 रुपये महीना कमाते थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब फिजिक्सवाला अलख 96.8 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
ये भी देखें
Silver Price Today: अलग-अलग शहरों में आज कितनी महंगी चांदी, देखें ताजा रेट
Gold Price Today: अक्षय तृतीया पर सस्ता हुआ सोना! जानें अपने शहर का भाव
आज क्या है डीजल का रेट, यहां देखें अलग-अलग शहरों की कीमत
दहाड़ रहा ये शेयर... 2 दिन में 30% की तेजी, आज भी 20 फीसदी भागा!