एक हादसा और 3 दिन में 27% टूटा ये शेयर, निवेशकों में हड़कंप

03 July 2025

By: Deepak Chaturvedi

फार्मा सेक्टर की कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर (Sigachi Share) में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

बीते चार कारोबारी दिनों से ही ये फार्मा स्टॉक क्रैश (Pharma Stock Crash) होता जा रहा है और 27 फीसदी तक टूट चुका है.

दरअसल, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कंपनी के तेलंगाना स्थित प्लांट से एक दिल दहला देने वाली खबर आई थी.

राज्य  के संगारेड्डी जिले में स्थित Sigachi Pharma Plant में एक रिएक्टर विस्फोट हुआ और रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 40 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

इस हादसे की खबर आते ही कंपनी के शेयर में गिरावट का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा.

हादसे वाले दिन सोमवार को Sigachi Share 15% टूटा था, मंगलवार को ये 6%, तो बुधवार को भी 7.58% टूटा और गुरुवार को भी ये 2.18% फिसलकर 41.75 रुपये का रह गया. 

लगातार जारी गिरावट का असर फार्मा कंपनी के मार्केट कैप पर भी दिखा और ये तेजी से घटकर 1600 करोड़ रुपये रह गया.

बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीते Sigachi Stock 55.23 रुपये पर बंद हुआ था और अब इसकी कीमत 42.56 रुपये रह गई है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.