आपने खरीदे हैं टमाटर? बिक रहे पेट्रोल से भी महंगे

6 July 2023

By: Business Team

देशभर में टमाटर की कीमतों में (Tomato Price) आग लगी हुई है और ये लगातार बढ़ती ही जा रही हैं.

अलग-अलग शहरों में एक किलोग्राम टमाटर का भाव अब 140 रुपये से लेकर 160 रुपये तक पहुंच गया है. 

महीने भर पहले जो टमाटर 5-10 रुपये प्रति किलो बिक रहा था और सड़कों पर बिखरा नजर आता था. 

आज उसका दाम पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) से ज्यादा हो गया है.  

दिल्ली से बेंगलुरू तक एक किलो टमाटर के दाम में आप एक लीटर से ज्यादा पेट्रोल गाड़ी में भरवा सकते हैं. 

राजधानी दिल्ली में टमाटर 120-140 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये का आता है.

चेन्नई में टमाटर का भाव 117 रुपये/ किलो, जबकि Petrol Price 102.63 रुपये/लीटर है. 

मुंबई की बात करें तो टमाटर 110 रुपये के भाव से बिक रहा है, वहीं यहां पेट्रोल का दाम 106.31 रुपये है

बेंगलुरु में एक किलो टमाटर 100 रुपये में खरीद सकते हैं और 1 लीटर पेट्रोल के लिए 101.94 रुपये देने पड़ते हैं. 

इन शहरों के अलावा मुरादाबाद, धनबाद से लेकर सिलिगुड़ी तक में पेट्रोल सस्ता और टमाटर महंगा बना हुआ है.