image

Paytm के लिए एक साथ दो अच्छी खबरें, फिर 10% उछला शेयर

AT SVG latest 1

23 Oct 2024

By: Business Team

image

फिनटेक फर्म पेटीएम (Paytm) को लेकर एक साथ दो अच्छी खबरें बीते कारोबार दिन आई थीं.

image

इनका असर आज शेयर बाजार में कारोबार के दौरान पेटीएम के शेयर (Paytm Share) पर साफ दिख रहा है.

image

पेटीएम शेयर बुधवार को कारोबार शुरू होने के साथ ही तूफानी रफ्तार से भागा और कुछ ही देर में 10 फीसदी से ज्यादा उछल गया.

Paytm Stock मार्केट खुलने पर 720 रुपये पर ओपन हुआ था और ये 761 रुपये के स्तर तक गया.

बीते कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के बीच फिनटेक फर्म का शेयर 5.78 फीसदी तक फिसल गया था.

अब बात करें पेटीएम के स्टॉक में आई इस जोरदार तेजी के पीछे के कारणों के बारे में तो एक नहीं, बल्कि इसकी दो वजह हैं.

ये दोनों ही Good News बीते कारोबारी दिन मंगलवार को आई थीं, जहां सितंबर नतीजे शानदार रहे, तो वहीं NPCI से भी कंपनी को राहत मिली.

दरअसल, फिनटेक फर्म पेटीएम को दूसरी तिमाही में जोरदार 928.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है और पहली बार कंपनी प्रॉफिट में आई है.

इसके साथ ही नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेटीएम को नए UPI यूजर्स जोड़ने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.