03 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
शेयर बाजार (Stock Market) में सोमवार को सेंसेक्स-निफ्टी ने जोरदार शुरुआत की, लेकिन इनमें तेजी कुछ देर ही कायम रही.
आधे घंटे के कारोबार के बाद ही Sensex 300 अंक से ज्यादा, जबकि Nifty 100 अंक तक फिसल गया.
इस बीच फिनटेक फर्म पेटीएम (Paytm) की मूल वन-97 कम्युनिकेशन का शेयर लाल निशान पर ओपन हुआ.
पेटीएम स्टॉक ने 700 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की और 711 रुपये तक उछला, लेकिन कुछ ही देर में ये करीब 4 फीसदी तक टूटकर 683 रुपये के लेवल पर आ गया.
शेयर में आई इस गिरावट के चलते पेटीएम की पैरेंट कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी घटकर 44,660 करोड़ रुपये रह गया है.
बीते सप्ताह शनिवार को पेटीएम को लेकर एक बड़ी खबर आई थी, जिसका असर आज कंपनी के शेयर पर दिखा है.
दरअसल, वन97 कम्युनिकेशन पर फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन का आरोप लगा है और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नोटिस भेजा है.
कंपनी की दो सब्सिडियरी फर्मों लिटिल इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड और नियरबाय इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को लेकर ये नोटिस भेजा गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन कंपनियों का अधिग्रहण साल 2017 में किया गया था और ये पूरा मामला 611 करोड़ रुपये के अधिक के लेनदेन से जुड़ा हुआ हैं.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.