6 MAY 2025
Himanshu Dwivedi
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन के शेयर मंगलवार को 6 फीसदी तक टूट गए.
Paytm के शेयर आज यानी 6 मई को 5.91 फीसदी टूटकर ₹814.85 पर क्लोज हुए.
मार्केट क्लोज होने के बाद पेटीएम के नतीजे आए हैं. पेटीएम के नतीजे के मुताबिक, मार्च तिमाही में कंपनी का कुल लॉस घटकर 539.8 करोड़ रुपये हो गया है.
पिछले साल की समान तिमाही में नेट लॉस 549.6 करोड़ रुपये था. वहीं पिछली तिमाही में नेट लॉस 208.3 करोड़ रुपये था.
फिनटेक फर्म का ऑपरेशनल से रेवेन्यू 15.69 फीसदी घटकर 1,911.5 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में रेवेन्यू 2,267.1 करोड़ रुपये रहा था.
वहीं पिछली तिमाही की तुलना में इस बार 4.58 फीसदी रेवेन्यू बढ़ा है. पेटीएम ने कहा कि उसे यूपीआई इनसेंटिव से 70 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट हुआ है. जबकि ऑपरेशनल रेवेन्यू 1,911 करोड़ रहा है.
पेटीएम ने जानकारी दी है कि उसके पास कैश बैलेंस 12,809 करोड़ रुपये है.
इसके 52 सप्ताह का हाई लेवल 1062 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 310 रुपये प्रति शेयर है.
1 साल के दौरान इस स्टॉक ने निवेशकों को 132 फीसदी का रिटर्न दिया है और छह महीने के दौरान इस शेयर में 6 फीसदी की तेजी आई है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.