26 APR 2025
Himanshu Dwivedi
एक कंपनी को दो प्रोजेक्ट मिले हैं, जिसके बाद से शेयर में शानदार तेजी आई है. यह शेयर प्रोजेक्ट मिलते ही कल 9% चढ़ा.
यह कंपनी सिविल कंस्ट्रक्शन फर्म पटेल इंजीनियरिंग है, कंपनी ने कहा कि उसे 2,036.89 करोड़ रुपये के दो प्रोजेक्ट हासिल हुए हैं.
कल BSE पर पटेल इंजीनियरिंग का शेयर (Patel Engineering Share) 44.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 8.72% बढ़कर 48.22 रुपये पर पहुंच गया.
फर्म का मार्केट कैप 3,830 करोड़ रुपये हो गया. बाद में बीएसई पर शेयर 2.28% बढ़कर 45.36 रुपए पर बंद हुआ.
पहला ऑर्डर 1,318.89 करोड़ रुपये का है. यह महाराष्ट्र के सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (CIDCO) से रोलर कॉम्पैक्टेड कंक्रीट तकनीकी का उपयोग करके कोंधने बांध और इसके कार्यों के निर्माण से संबंधित है.
यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के कर्जत तालुका में स्थित है. इसे अगले 42 महीनों में पूरा किया जाना है. यह आदेश बांध निर्माण के लिए सिविल कार्य से संबंधित है, जिसकी लंबाई 1209 मीटर और ऊंचाई 83 मीटर है.
दूसरा प्रोजेक्ट- नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन की 718 करोड़ रुपये की जलविद्युत परियोजना है.
यह ऑर्डर अरुणाचल प्रदेश में 240 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना के लिए है. इस परियोजना से सालाना 1,000 मिलियन यूनिट ऊर्जा पैदा होने की संभावना है.
इससे राज्य में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा. इस परियोजना के 44 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)