28 FEB 2025
Himanshu Diwedi
शेयर बाजार में मचे हाहाकार के बीच योगगुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयर में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया.
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर ट्रेडिंग के दौरान करीब 13 फीसदी टूट गया और 1,570 रुपये पर आ गया.
हालांकि, ट्रेडिंग के आखिरी घंटे में रेड जोन से शानदार रिकवरी हुई और निचले स्तर से 13.24 फीसदी चढ़कर भाव 1780 रुपये पर बंद हुआ. यह एक दिन पहले की क्लोजिंग प्राइस 1813.10 रुपये से 1.80% डिस्काउंट को दिखाता है.
शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 2,030 रुपये प्रति शेयर और 52-सप्ताह का निचला स्तर 1,170.1 रुपये प्रति शेयर है.
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्राधिकरण द्वारा पतंजलि फूड्स पर 33,90,542 रुपये का टैक्स जुर्माना लगाया गया है.
कंपनी का मानना है कि लगाए गए जुर्माने का वित्तीय या परिचालन गतिविधियों पर कोई फिजिकल प्रभाव नहीं पड़ेगा.
पतंजलि फूड के शेयर पिछले छह महीने में सिर्फ 9.62% टूटा है, जबकि इस अवधि में कई शेयर 40 फीसदी तक गिरे हैं.
पिछले एक साल के दौरान यह शेयर 12.81% चढ़ा है और वहीं पांच साल के दौरान यह शेयर 71.14% चढ़ा है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.