3 Feb, 2023
By: Business Team
अडानी पर संसद में संग्राम, जांच की मांग पर सरकारVsविपक्ष
अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में खुलासे से अब राजनीति गरमा गई है.
शुक्रवार को संसद के दोनों में अडानी ग्रुप को लेकर जमकर हंगामा हुआ.
दोनों सदनों में कार्यवाही ठप है और विपक्ष जांच की मांग पर अड़ा है.
विपक्ष अडानी ग्रुप की जांच JPC या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग कर रहा है.
विपक्ष की दलील ये भी है कि LIC, SBI और दूसरे बैंकों के ग्राहक भी खतरे में हैं.
विपक्ष ने 6 फरवरी को LIC और SBI के ब्रांचों के बाहर प्रदर्शन का ऐलान किया है.
इस बीच अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट का सिलसिला जारी है.
शुक्रवार को एक वक्त ऐसा भी आया जब अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में 35% तक गिर गए.
दुनिया के टॉप-20 अमीरों की लिस्ट से गौतम अडानी बाहर हो गए हैं.
अडानी ग्रुप में उथल-पुथल पर अब RBI की भी नजर है.
रिजर्व बैंक ने अडानी को दिए कर्ज की जानकारी बैंकों से मांगी है.
ये भी देखें
नोएडा में ₹94.79 तो मुंबई में ₹103.50 पेट्रोल का दाम, जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट
दिल्ली-कोलकाता में सस्ता हुआ सोना, यहां चेक करें अपने शहर का रेट
दिल्ली-मुंबई सहित जानें अपने शहर का Gold Price
Gold Price Today: क्या है देशभर में 22 कैरेट सोने का रेट? यहां देखें आज का भाव