पहले दिया 10 गुना रिटर्न... अब दो टुकड़ों में बंटने जा रहा ये डिफेंस स्‍टॉक

27 JUN 2025

Credit: Credit Name

पिछले कुछ महीनों में डिफेंस सेक्‍टर के शेयरों ने दमदार रिटर्न दिया है. इसी में एक कंपनी अब अपने स्‍टॉक स्प्लिट करने जा रही है. 

यह स्‍टॉक दो टुकड़ों में बंटने वाला है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया गया है. कंपनी ने 4 जुलाई 2025 को स्‍टॉक स्प्लिट करेगी. 

यह शेयर पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Paras Defence Stock) है. कंपनी एक 10 रुपये फेस वैल्‍यू वाले शेयर को दो 5 रुपये के शेयरों में विभाजित करेगी. 

4 जुलाई को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है, जिसका अर्थ है कि गुरुवार को बाजार बंद होने तक रिकॉर्ड पर मौजूद शेयरधारक स्प्लिट के लिए योग्‍य होंगे. 

इस कदम का उद्देश्‍य लिक्विडिटी बढ़ाना और शेयरों को निवेशकों के लिए ज्‍यादा आकर्षक बनाना है. 

कंपनी शेयर को ज्‍यादा सुलभ बनाकर अपने निवेशक आधार को व्‍यापक बनाने और बाजार गतिविधि को बढ़ाने की उम्‍मीद करती है.

पारस डिफेंस के शेयर मौजूदा सत्र में 0.87% बढ़कर 1624.10 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि पिछली बार यह 1614.15 रुपये पर बंद हुए थे. 

यह इसके आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के 175 रुपये के प्राइस से करीब 10 गुना ज्‍यादा रिटर्न दे चुके हैं. 

पारस डिफेंस ने अपने नेट प्रॉफिट में 97% की ग्रोथ दर्ज की थी, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 10 करोड़ रुपये के लाभ से बढ़कर 19.7 करोड़ रुपये हो गया है. 

कंपनी का रेवेन्‍यू पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 35.8% बढ़कर 108.2 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वर्ष की इसी तिमाही में राजस्व 79.7 करोड़ रुपये था.

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)