29 APR 2025
Himanshu Dwivedi
डिफेंस शेयरों में आज भी तूफानी तेजी रही. Data Pattern से पारस डिफेंस तक के शेयर 20 फीसदी तक चढ़ गए.
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन ताबड़तोड़ खरीदारी हुई है. यह तेजी कंपनी के नतीजे जारी होने से पहले आए हैं.
कंपनी 30 अप्रैल को यानी कल बुधवार को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है और इसमें स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड से जुड़ा ऐलान हो सकता है.
एक कारोबारी दिन पहले पारस डिफेंस के शेयर (Paras Defence Share) 9 फीसदी से अधिक उछलकर बंद हुए थे और आज ह 20 फीसदी चढ़कर बंद हुआ.
यानी दो दिनों में इस शेयर में 30 फीसदी की तेजी आई है. यह 1,372.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
इसके 52 सप्ताह का हाई लेवल 1,592.70 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 681.50 रुपये प्रति शेयर है.
Paras Defence शेयर ने एक साल के दौरान 88.62 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि 43 प्रतिशत की तेजी आई है.
पारस डिफेंस के अलावा, डाटा पैटर्न, मझगांव डॉक, कोचिन शिपयार्ड और HAL जैसे शेयरों में 15 फीसदी तक की तेजी आई है.
यह तेजी भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के कारण आई है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)