04 JUL 2025
By Himanshu Dwivedi
मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (paras defence share) के शेयर आज दो टुकड़ों में बंट गए.
कंपनी ने 1:1 अनुपात में शेयरों को विभाजित किया है, जिससे इस शेयर का भाव दोगुना से भी कम हो गया है, लेकिन निवेशकों को एक के बदले अब दो शेयर मिले हैं.
इसका मतलब है कि अगर किसी के पास 10 शेयर थे तो अब उसकी संख्या 20 हो गई होगी, लेकिन निवेश की गई रकम उतनी ही होगी.
पारस डिफेंस ने अपने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बांटा है. इसका लाभ उन्हीं निवेशकों को मिला होगा, जिन्होंने 04 जून तक इसके शेयर खरीदे होंगे.
पारस डिफेंस के शेयर गुरुवार को 1,697.30 रुपये पर बंद हुए और शुक्रवार को शेयरों के उपविभाजन के समायोजन के बाद 855 रुपये पर खुले.
हालांकि इसके बाद इस डिफेंस स्टॉक में शानदार उछाल देखने को मिली. स्टॉक स्प्लिट होने के बाद इस शेयर ने अपर सर्किट लगाया है.
10% चढ़कर ये डिफेंस शेयर 933.60 रुपये पर पहुंच गया है. सिर्फ 3 महीने में ही इस शेयर ने 80 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
इस शेयर के 52 सप्ताह का हाई लेवल 1945 रुपये प्रति शेयर है और 52 सप्ताह का निचला स्तर 809 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी का मार्केट कैप 6839 करोड़ रुपये है.
सितंबर 2021 में इसका आईपीओ आया था, तब इसके एक शेयर की वैल्यू 87.5 रुपये थी. यह 4 साल से भी कम समय में आईपीओ प्राइस की तुलना में 950 फीसदी से ज्यादा की रैली दिखा चुका है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)