21 Aug 2025
By Himanshu Dwivedi
शेयर बाजार में तेजी के बीच एक डिफेंस कंपनी को तगड़ा ऑर्डर मिला है, जो करोड़ों रुपये का है. इस ऑर्डर से कंपनी के कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है.
Credit: Pixabay
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज काे यह ऑर्डर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) से मिला है, जो 45.32 करोड़ रुपये का है.
Credit: Pixabay
पारस डिफेंस ने कहा कि पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को बीईएल से डेटा प्रोसेसिंग सिस्टम और मल्टी-सेंसर फ्यूजन सिस्टम की आपूर्ति के लिए ऑर्डर मिला है.
Credit: Pixabay
कंपनी ने कहा कि ऑर्डर को 29 महीने या उससे पहले किया जाना है. BSE पर पारस डिफेंस के शेयर 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 680.55 रुपये पर बंद हुए.
Credit: Pixabay
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5484 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के कुल 0.38 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे 2.60 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.
Credit: Pixabay
7 अप्रैल 2025 को शेयर 401 रुपये के 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया और 19 मई 2025 को ₹971.80 के 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर था.
Credit: Pixabay
पारस डिफेंस के शेयर 1 महीने में 16 फीसदी गिरा है और छह महीने में इसने 48 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
Credit: Pixabay
पिछले 3 साल में इसने निवेशकों के पैसों को डबल किया है और 5 साल में 187 गुना रिटर्न दिया है.
Credit: Pixabay
पारस डिफेंस का बिजनेस केंद्र सरकार और संबंधित संस्थाओं, जैसे रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों और अंतरिक्ष अनुसंधान से जुड़े सरकारी संगठनों द्वारा संचालित परियोजनाओं और कार्यक्रमों पर ज्यादा निर्भर है.
Credit: Pixabay