पाकिस्तान इस समय सबसे बड़े आर्थिक संकट (Pakistan Economic Crisis) में फंसा हुआ है और देश की जनता महंगाई में पिस रही है.
देश में महंगाई दर (Pakistan Inflation Rate) सालाना आधार पर बढ़कर 31.4% पर पहुंच गई है.
रोटी-दाल से लेकर बिजली तक को तरसते देश में रईसों की भी कमी नहीं है. ऐसे ही 5 पाकिस्तानी अरबपतियों के बारे में हम बता रहे हैं.
पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्ति का तमगा बिजनेसमैन शाहिद खान के नाम पर है, जिनका कारोबार कई सेक्टर्स में है.
अरबपति शाहिद खान की संपत्ति (Shahid Khan Net Worth) की बात करें, तो उनकी नेटवर्थ लगभग 12 अरब डॉलर है.
पाकिस्तानी अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर Hasoo Group के शदरुद्दीन हसवानी आते हैं, जिनकी नेटवर्थ करीब 3.4 अरब डॉलर है.
हसवानी पीसी और मैरियट होल्टस के साथ ही देश में ऑयल एंड गैस और फार्मास्युटिकल्स बिजनेस से जुड़े हुए हैं.
Pakistan के तीसरे सबसे अमीर इंसान मियां मुहम्मद मनशा हैं जो कि निशात ग्रुप के फाउंडर और CEO हैं.
मनशा मुसलमान वाणिज्यिक बैंक (MCB) के ऑनर हैं और इनकी नेटवर्थ करीब 2.6 अरब डॉलर से ज्यादा है.
अगला नाम आता है कारोबारी मलिक रियाज का जिनकी कुल नेटवर्थ लगभग 1.5 अरब डॉलर अनुमानित है.
Schon Group के ऑनर सैयद नासिर हुसैन शॉन करीब 1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ टॉप-5 लिस्ट में शामिल हैं.