24 Jan, 2023 By: Business Team

पाकिस्तान का बर्बादी कैलेंडर, अब 62 लाख लोगों के रोजगार पर आफत!


आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की खत्म नहीं हो रही हैं मुश्किलें.

बीते दिन बिजली संकट के चलते पाकिस्तान के करीब 30 शहरों की बत्ती गुल हो गई.

आर्थिक संकट की वजह से हजारों पाकिस्तानी हर रोज अपनी नौकरियां गंवा रहे हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में लाखों पाकिस्तानी बेरोजगार हो जाएंगे.

बंद होते व्यापार और फैक्ट्रियों में घटते प्रोडक्शन के चलते 2023 में लगभग 62 लाख लोग बेरोजगार हो सकते हैं

भारी बेरोजगारी की आशंका की वजह से पाकिस्तान की सरकार IMF से राहत पैकेज की उम्मीद कर रही है.

कहा जा रहा है कि सरकार मिनी बजट लाने वाली है, जिससे पाकिस्तान में बेरोजगारी और बढ़ेगी. 

पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार एक महीने के आयात के लिए भी पर्याप्त नहीं है. 

पाकिस्तान की सरकार IMF से किसी भी तरह से कर्ज लेने के रास्ते तलाश रही है.