By: Business Team
26 Feb 2023
Pak में मुश्किलें और बढ़ेंगी... अब केंद्रीय बैंक उठाने जा रहे ये कदम!
पाकिस्तान में आर्थिक संकट कम होता नजर नहीं आ रहा है और जनता की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
40% पर पहुंची महंगाई की आग में झुलसते लोंगों के लिए आने वाले दिन और भी बुरे होने वाले हैं.
हाल ही में नए टैक्स की मार झेलने वाली जनता को अब पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने झटका देने की तैयारी की है.
आशंका जताई जा रही है कि स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ब्याज दरों में 200 आधार अंकों की वृद्धि कर सकता है.
देश का ये कदम भी IMF द्वारा 1.1 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज के लिए रखी गई कड़ी शर्तों में से एक है.
State Bank Of Pakistan अगले हफ्ते ऑफ-साइकिल समीक्षा में ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है.
देश में मौजूदा ब्याज दर की बात करें तो ये 17 फीसदी है, इसमें बड़ा इजाफा होने से एक और महंगाई बम फूटेगा.
महंगाई के चलते रोटी के लिए तरशती जनता की पहुंच से तेल, गैस, पेट्रोल जैसे अन्य जरूरी सामान भी दूर हो रहे हैं.
हालांकि, चीन की ओर से पाकिस्तान को 70 करोड़ डॉलर की मदद दी गई है, लेकिन अभी ये नाकाफी नजर आ रही है.
देश की सरकार का पूरा फोकस IMF से मिलने वाली मदद पर है और वो इसे पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है.