10 January 2023
By: Business Team
रोटी के लिए जान की बाजी! ऐसे हैं पाकिस्तान के हालात
Pak Economy अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. देश दाने-दाने को मोहताज नजर आ रहा है.
बढ़ते कर्ज और घटते विदेशी मुद्रा भंडार ने Pakistan Economy को बर्बादी की कगार पर ला दिया है.
महंगाई दर 24.5% पर पहुंच गई है और लोग जरूरी सामानों के लिए भी मोहताज नजर आ रहे हैं.
हालात हर बीतते दिन के साथ इस कदर खराब हो रहे हैं कि रोटी के लिए लोगों को जान तक गंवानी पड़ रही है.
महंगाई का अंदाजा ऐसे लग जाता है कि कमर्शियल गैस सिलेंडर 10,000 पाकिस्तानी रुपये में मिल रहा है.
आटे की कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी है और लोगों की थाली से रोटी गायब हो रही है.
पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार निचले स्तर पर पहुंच चुका है और सरकार ने भी अपने घुटने टेक से दिए हैं.
गेंहू का स्टॉक खत्म होने की कगार पर है और सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों में आटे की मारामारी है.
आटे के लिए ऐसी ही मारामारी में मची एक भगदड़ के दौरान चार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
हालात इतने खराब हैं कि लोग भूख मिटाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं और लड़ मरने को भी तैयार हैं.
अंडे 300 रुपये दर्जन, चिकन 650 रुपये किलो, दूध 190 रुपये लीटर और घी 540 रुपये किलो बिक रहा है.
LPG की कमी ऐसी है कि लोग गैस को गुब्बारों और प्लास्टिक के बैग्स में स्टोर करने को मजबूर हो रहे हैं.
इस साल पहले बाढ़ ने देश की सूरत बिगाड़ी और अब महंगाई से आम जनता का हाल बेहाल हो गया है.
ये भी देखें
देशभर में आज क्या है डीजल का भाव, यहां करें चेक
दिल्ली-मुंबई सहित जानें अपने शहर का Gold Price
राजधानी दिल्ली समेत जानें देशभर में क्या है डीजल का भाव
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पेट्रोल के दामों में नहीं कोई बदलाव, जानें आज का रेट