14 June, 2023
By: Business Team


भारत से पाकिस्तान को सस्ते में मिल सकती थीं ये चीजें, लेकिन... 

पाकिस्तान इस वक्त अपने सबसे गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. वहां के लोगों को भारी महंगाई का समान करना पड़ रहा है.

पाकिस्तान की एक न्यूज वेबसाइट में छपे आर्टिकल में इस बात का जिक्र किया गया है कि कैसे भारत से खराब रिश्ते का खामियाजा पाक को भुगतना पड़ रहा है.

भारत सरकार ने 2019 में जम्मू-कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत से अपने व्यापारिक रिश्ते खत्म कर दिए थे.

अगर दोनों देशों के रिश्ते सामान्य होते तो भारत से पाकिस्तान फूड प्रोडक्ट्स से लेकर फार्मास्यूटिकल्स तक सस्ते दाम पर आयात कर सकता था. 

मौजूदा समय में पाकिस्तान को इन चीजों के लिए कई गुना अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है. इसकी वजह से उसका विदेशी मुद्रा भंडार संकट में है.

पाकिस्तान की एक न्यूज वेबसाइट में छपे आर्टिकल में लिखा है कि दुर्भाग्य से ऐसा लगता है कि पाकिस्तान ने अपने पूर्वी पड़ोसी से सस्ते माल का आयात करने के रास्ते बंद कर दिए हैं.

अगर पाकिस्तान भारत से जरूरी चीजों का आयात करता, तो उसके नागरिकों को भीषण महंगाई की आग में नहीं झुलसना पड़ता. 

2019 से पहले पाकिस्तान और भारत के बीच फलों, सब्जियों, कपड़े, डीक्राफ्ट, जिप्सम, मार्बल, नमक, मसालों जैसी करीब 100 से अधिक वस्तुओं का आयात निर्यात होता था.

पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान की आर्थिक सेहत बिगड़ी है. इस वक्त वहां महंगाई चरम पर है. लोगों को आटा और चावल जैसी वस्तुओं के लिए कई गुना आधिक कीमत चुकानी पड़ रही है.