10 June, 2023
By: Business Team
पाकिस्तान में 1 KM बस से सफर पर इतना किराया, भारत में कितना?
पाकिस्तान इन दिनों अब तक के सबसे गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहा है.
पाकिस्तान में आटा-चावल और अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं.
संकट के इस दौर में पाकिस्तान में बस का किराया भारत के मुकाबले काफी अधिक है.
लाहौर से इस्लामाबाद की दूरी 378.5 किलोमीटर है और बस बुकिंग वेबसाइट के अनुसार, किराया 1800 रुपये है.
लाहौर से इस्लामाबाद ट्रेन से सफर करने पर 400 से 800 पाकिस्तानी रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में भारत के मुकाबले किराया 22 फीसदी अधिक है.
भारत में एवरेज पैसेंजेर किराया 22.8 पैसा प्रति किलोमीटर है. वहीं, पाकिस्तान में ये करीब 48 पैसे के आसपास है.
आर्थिक हालात के कारण पाकिस्तान अब तक पूरी दुनिया से अरबों रुपये का कर्ज ले चुका है.
पाकिस्तान के ऊपर कुल कर्ज और देनदारी 60 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये से अधिक है. यह देश की जीडीपी का 89 फीसदी है.
ये भी देखें
Gold Price Today: क्या है देशभर में 22 कैरेट सोने का रेट? यहां देखें आज का भाव
HDFC Bank ने ग्राहकों को दी ये Good News, अब सस्ता होगा लोन!
कमाल का छुटकू शेयर, 5 साल में 1 लाख लगाने वाले बन गए करोड़पति!
Gold Price Today: देशभर में आज क्या है सोने का रेट, यहां करें चेक