23 APR 2025
By: Deepak Chaturvedi
श्रीनगर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) से पूरे देश में गम और गुस्सा है.
इसका असर शेयर बाजार में भी देखने को मिला है. मार्केट ओपन होने के साथ ही जम्मू-कश्मीर बैंक का शेयर (J&K Bank Share) धड़ाम हो गया.
इसके साथ ही एयरलाइन कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट आई, तो दूसरी ओर जम्मू कश्मीर में होटल सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स भी टूट गए.
जी हां J&K Bank Share बुधवार को गिरावट के साथ 108 रुपये पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में ये 8 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 102 रुपये पर आ गया.
इसके अलावा एयरलाइन कंपनियों के शेयरों पर नजर डालें, तो SpiceJet Share (2.40%), तो वहीं Indigo Share भी रेड जोन में है.
हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट आई है और Lemon Tree Hotels Share करीब 2% फिसला है.
बता दें कि मंगलवार को मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से फेमस दक्षिण कश्मीर के पहलगाम की बेसरन घाटी में पर्यटकों पर आतंकी हमला किया गया था.
इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और मृतकों में 2 विदेशी पर्यटक भी शामिल है. इसके अलावा 17 लोग आतंकियों की गोली से गंभीर घायल हुए हैं.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.