1 शेयर पर 200 रुपये फ्री, कंपनी को 51% का मुनाफा... अब शेयर भी भागे! 

16 May 2025

Himanshu Dwivedi

Page Industries ने चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान किया है. इस दौरान कंपनी ने अपने शेयरहोल्‍डर्स को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. 

पेज इंडस्‍ट्रीज ने हर शेयर पर 200 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. यह ऐलान कंपनी को हुए जबरदस्‍त मुनाफे के बाद हुआ है. 

इस ऐलान के बाद पेज इंडस्‍ट्रीज के शेयर (Page Industries Stock) के शेयर 1.19% चढ़कर 46965 रुपये पर पहुंच गए. शुक्रवार को भी इसके शेयर में 1.93 फीसदी की तेजी आई. अब यह 47845 रुपये प्रति शेयर पर है. 

कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 52,384 करोड़ रुपये हो चुका है. इसका नेट प्रॉफिट 51.6% बढ़कर 164 करोड़ रुपये हो चुका है. 

कंपनी का रेवेन्‍यू 10.6% बढ़कर 1098 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले तिमाही में 992.5 करोड़ रुपये था. 

कंपनी का EBITDA 43% चढ़कर 235.3 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो YOY के आधार पर 164.4 cr रुपये था. 

पेज इंडस्‍ट्रीज ने कहा कि अभी कंज्‍यूमर डिमांड कम हुआ है, लेकिन मौजूदा वित्त वर्ष के सेकेंड हॉफ में रिकवरी होगी. 

पेज इंडस्‍ट्रीज के बोर्ड ने 200 रुपये प्रति शेयर पर अंतरिम डिविडेंड की मंजूरी दी है. अब शेयर होल्‍डर्स की मंजूरी के बाद आवंटन किया जाएगा. 

इस शेयर ने एक साल में करीब 35 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. वहीं पांच साल में इसने 166.68% का रिटर्न दिया है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)